देश -विदेशस्लाइडर

क्या आप भी कर रहे हैं धन की हानि का सामना… वजह हो सकते हैं ये वास्तु दोष…

वास्तुशास्त्र में घर से जुड़े कई नियम बनाए गए हैं, जिनका पालन न करने पर वास्तु दोष की समस्या बन सकती है. ये दोष एक व्यक्ति को आर्थिक ही नहीं शारीरिक तौर पर भी प्रभावित करते हैं. वह या तो बीमार रहता है या फिर उसे धन की कमी खलती रहती है.

इतना ही नहीं ये भी माना जाता है कि वास्तु दोष के कारण धन की हानि भी होती रहती है. घर में पूजा घर, बेडरूम, लिविंग रूम, किचन, बाथरूम व अन्य को वास्तु के मुताबिक ही व्यवस्थित करना अच्छा रहता है. ऐसा करने से शुभता बढ़ती है, सकारात्मकता बनी रहती है, जो आपकी और घर की तरक्की के लिए जरूरी है.

हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह के वास्तु दोषों के कारण अक्सर लोगों को धन की हानि का सामना करना पड़ जाता है. ये धन की हानि घर के सभी सदस्यों पर असर डालती है. कभी-कभी इस कारण परिवार के सदस्यों में झगड़े भी होने लगते हैं. आइए जानते हैं इन वास्तु दोषों के बारे में..

पानी से जुड़ा वास्तु दोष
अगर घर की छत पर टंकी से पानी गिरता है या फिर किसी भी नल से पानी टपकता रहता है, तो ये एक बड़ा वास्तु दोष माना जाता है. मान्यता है कि ये घर में दरिद्रता लाता है और धन की हानि हमेशा बन रह सकती है. घर में कहीं पर भी पानी टपक रहा है, तो ये काफी अशुभ माना जाता है. कोशिश करें कि आप ऐसे वास्तु दोष की चपेट में न आएं.

किचन
किचन का भी सही दिशा में होना बहुत जरूरी है. माना जाता है कि किचन हमेशा दक्षिण-पश्चिम दिशा में होना चाहिए. इस वास्तु दोष के प्रभाव की बात की जाए, तो बता दें कि ये घर की लक्ष्मी माने जाने वाली ग्रहणी की सेहत पर बुरा असर डालता है. साथ ही इसे भी धन की हानि की एक वजह माना जा सकता है.

झाड़ू से जुड़ा वास्तु दोष
कहते हैं कि झाड़ू का संबंध धन की देवी मां लक्ष्मी से होता है और अगर इसका किसी भी तरीके से अपमान नहीं होना चाहिए. इससे जुड़े वास्तु दोषों की बात करते हैं. इसे कभी भी किचन में नहीं रखना चाहिए. साथ ही झाड़ू पर पैर भी नहीं लगने चाहिए, क्योंकि ये धन की हानि का कारण बनता है, इतना ही नहीं इससे उन्नति पर भी बुरा असर पड़ता है.

मंदिर
घर का मंदिर वो पवित्र स्थान होता है, जहां वास्तु दोष का होना काफी अशुभ माना जाता है. वास्तु के मुताबिक मंदिर को व्यवस्थित करना अच्छा माना जाता है और इससे नेगेटिव एनर्जी भी घर से दूर रहती है. साथ ही घर के मंदिर में किसी भी पूर्वज की तस्वीर लगाना भी अच्छा नहीं माना जाता है. मंदिर से जुड़े इन वास्तु दोषों को दूर करें और खुश रहें.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471