छत्तीसगढ़

नक्सलियों ने पूर्व सरपंच सहित 8 भाजपा कार्यकताओं की जमकर की धुनाई, भाजपा का समर्थन नहीं करने की चेतावनी दी

बीजापुर। बीजापुर जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र में बीती रात नक्सलियों ने कोत्तापल्ली गांव के 8 लोगों पर कहर ढाते हुए बुरी तरह मारपीट की। मारपीट में कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं की हालत गंभीर बतायी जा रही है। इस बार नक्सलियों ने एक परिवार नहीं बल्कि गांव के 8 परिवारों पर कहर बरपाया है। नक्सलियों ने गांव वालों को चेतावनी दी है कि वे लोग भाजपा का समर्थन एवं प्रचार-प्रसार न करें अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। सूत्रों के मुताबिक कोत्तापल्ली गांव में देर रात करीब 30-35 वर्दीधारी सशस्त्र नक्सलियों ने धावा बोल दिया और गांव के जितने भाजपा समर्थक है सभी को आधी रात नींद से जगाया और नेतागिरी का आरोप लगाते हुए लोगों से लाठी डंडों से मारपीट की। गांव के भूतपूर्व सरंपच को भी नक्सलियों ने नहीं बख्शा और उसकी जमकर पिटायी कर दी। एक घंटे तक गांव मेें आतंक फैलाने के बाद नक्सली वहां से लाल सलाम का नारा लगाते हुए चले गए। बस्तर डीआईजी पी सुंदरराज ने बताया कि उन्हें भी इस तरह की सूचनाएं मिली हैं, जिसकी पुष्टि के लिए पुलिस पार्टी रवाना कर दी गयी है।


आपको बता दें कि विगत 2 साल से बीजापुर जिले के भाजपा नेता नक्सलियों की हिटलिस्ट में और निरंतर नक्सली हिंसा के शिकार बन रहे हैं। 2004-05 में नक्सलियों ने उसूर इलाके में जिला पंचायत सदस्य रहे विजय गिरी की हत्या कर दी थी। तत्पश्चात विधायक एवं इस समय वनमंत्री के काफिले पर पैगड़पल्ली के निकट हुए बारूदी हमले में जिला पंचायत सदस्य रमेश पुजारी को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। डेढ़ साल पहले भोपालपटनम ब्लॉक के बारेगुड़ा के सरपंच एवं भाजपा कार्यकर्ता यालम नारायण की हत्या कर दी थी और वहां भी भाजपाइयों से पार्टी छोडऩे व अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी। भैरमगढ़ नगर पंचायत की बीच बस्ती नक्सलियों ने भाजयुमो जिलाध्यक्ष मुरली कृष्ण नायडू पर कातिलाना हमला किया था। पिछले साल संगमपल्ली के जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा नेता रामसाय मज्जी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी। गत सप्ताह ही भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष कोंडरा जगदीश को नक्सलियों ने भोपालपटनम बस्ती में सरेराह धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया था। दो दिनों पूर्व ही एक शिक्षक को मार डालने की धमकी दी गयी है। इन तमाम घटनाओं के बाद से इलाके में सर्वत्र दहशत और सन्नाटा पसरा हुआ है।

यहाँ भी देखे – नक्सलियों ने जियो नेटवर्क की 3 मिक्सर मशीनें जलायीं

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471