Breaking Newsचुनाव 2019देश -विदेशसियासतस्लाइडर

VIDEO: वोटिंग से पहले मोदी का विजय तिलक… मां ने टीका लगाकर दिया आशीर्वाद…

नई दिल्ली। गुजरात में वोटिंग करने से पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर में मां से मिलने घर पहुंचे। उन्होंने मां हीराबेन का पैर छुआ और आशीर्वाद लिया। इस दौरान मां ने उन्हें मीठा खिलाया और आशीर्वाद के तौर पर चुनरी भी दी।



मोदी की मां के घर में दीवार पर राधा-कृष्ण की तस्वीर लगी हुई थी और स्वामी विवेकानंद की छोटी सी मूर्ति भी दिखी। 2014 के लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद भी मोदी मां से मिलने के लिए पहुंचे थे। मोदी काफी देर तक मां के साथ बैठे रहे थे, उनकी मां ने भी उनके साथ खूब बातचीत की थी। उनकी मां ने उन्हें तिलक लगाया था और आशीर्वाद दिया था।
WP-GROUP

2014 में नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने कहा था- उनके बेटे देश की सेवा उसी तरह करेंगे, जैसे उन्होंने गुजरात में की। मां से मिलकर आशीर्वाद लेने के बाद पीएम मोदी अपने बूथ पर वोट डालने के लिए पहुंचे। बूथ पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह उनका इंतजार कर रहे थे।

यह भी देखें : 

VIDEO: रायपुर के कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे ने किया परिवार सहित मतदान…बूथ में पीठासीन अधिकारी से हुई नोट-झोक…

Back to top button
close