Breaking Newsदेश -विदेशमनोरंजन

रिलीज होने से पहले से आदिपुरुष की हुई इतनी कमाई…

मुंबई। ओम राउत निर्देशित और प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान अभिनीत ‘आदिपुरुष’ उसी दिन से चर्चा में है, जब से इसकी घोषणा की गई है। और अब जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे इसको लेकर सुर्खियां बढ़ती ही जा रही है। जहां पिछले साल इसके टीजर के रिलीज होने के बाद फिल्म को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था, वहीं अब ‘आदिपुरुष’ के गाने चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस बीच अब एक नई रिपोर्ट सामने आई हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि फिल्म ने नॉन-थिएट्रिकल रेवेन्यू सोर्सेस के माध्यम से पहले ही अपने बजट का एक बड़ा हिस्सा कमा लिया है।

एक मीडिया संस्थान के मुताबिक, ‘आदिपुरुष’ ने अपने 500 करोड़ रुपये के मेगा बजट से रिलीज से पहले ही 432 करोड़ रुपये निकालने में कामयाबी हासिल की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ओम राउत निर्देशित आदिपुरुष ने नॉन-थिएट्रिकल रेवेन्यू सोर्स से 247 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसमें इसके सैटेलाइट राइट्स, म्यूजिक राइट्स, डिजिटल राइट्स और अन्य सहायक अधिकार शामिल हैं। इसके अलावा फिल्म ने साउथ में अपने थिएट्रिकल रेवेन्यू से मिनिमम गारंटी के तौर पर 185 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

 

फिल्म को लेकर लोगों में काफी बज बना हुआ है। लोग ओम राउत की फिल्म देखने के लिए बेताब हैं, जिसके चलते कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ‘आदिपुरुष’ बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन शुरुआत करेगी। बॉक्स ऑफिस के शुरुआती अनुमानों के अनुसार ‘आदिपुरुष’ अपनी रिलीज के पहले तीन दिनों में अकेले अपने हिंदी संस्करण से 100 करोड़ रुपये कमाने में फल हो सकती है। अब यह देखना होगा कि फिल्म की व्यावसायिक भविष्यवाणियां सच होती हैं या नहीं।

 

आदिपुरुष’ हिंदू महाकाव्य रामायण पर आधारित है। ओम राउत द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान मुख्य भूमिकाओं में हैं। इन तीनों कलाकारों के अलावा आदिपुरुष में सनी सिंह और देवदत्त नाग भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इसे हिंदी और तेलुगू भाषाओं में एक साथ शूट किया गया है। यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471