Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

रायपुर: CM भूपेश बघेल ने किया राजकीय वन पशु ‘वन भैंसा’ पर विशेष पोस्टर का आवरण….

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ के राजकीय वन पशु ‘वन भैंसा’ पर विशेष पोस्टल आवरण का विमोचन किया। वनमंत्री मोहम्मद अकबर भी उपस्थित थे।

भारतीय डाक विभाग के छत्तीसगढ़ परिमंडल और वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया द्वारा लुप्तप्राय वन्य प्राणियों में सूचीबद्ध प्रजाति ‘वन भैंसÓ के संरक्षण और संवर्धन के प्रति जनजागरूकता के उद्देश्य से वन्य जीव सप्ताह के दौरान यह विशेष पोस्टल आवरण जारी किया गया है।



उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान और उदंती वन्य जीव अभ्यारण्य में मात्र 50 वन भैंसा (एशियाई जंगली भैंसा) बचे हैं। वन विभाग द्वारा पिछले 14 वर्षों से वन भैंसा की जनसंख्या बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
WP-GROUP

इस अवसर पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी, डाक घर रायपुर संभाग के प्रवर अधीक्षक हरीश कुमार महावर और वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया के मध्य भारत क्षेत्रीय प्रमुख डॉ. आर.पी. मिश्रा तथा वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी देखें : 

रायपुर: मुख्यमंत्री जनचौपाल में उमड़ी भीड़…बेटी के उपचार के लिए पिता पहुंचा मदद मांगने…तो कोई संपत्ति विवाद…और बहुत कुछ…

Back to top button
close