वायरल

SEX वर्करों के लिए भेजे हजारों कंडोम… NGO ने कुछ इस तरह लगाए ठिकाने, जानें पूरा मामला…

पीलीभीत. यूपी के पीलीभीत (Pilibhit) में कंडोम के पैकेटों (Condom packet) का बड़ा जखीरा मिला है. परिवार नियोजन के तहत इन कंडोम के पैकेट को वितरण के लिए भेजा गया था. स्वास्थ्य महकमे के संज्ञान में आने के बाद इसका खुलासा हुआ है. नाको की ओर से बांटने के लिए दिए गए कंडोम फेंके जाने के मामले में सीएमओ ने शहर में संचालित एनजीओ दफ्तर में छापा मारा था. इसमें वितरण का रिकार्ड दुरुस्त नहीं मिला. इस लापरवाही पर सीएमओ ने एनजीओ के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की है.

जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले शहर के मोहल्ला नखासा में कुछ लोगों ने भारी संख्या में कंडोम पड़े देखे थे. इनको देखकर लोगों में चर्चा फैली तो सीएमओ ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की थी. ​हिंदुस्तान अखबार के मुताबिक मामला डीएम तक पहुंचा तो सख्त हिदायत पर सीएमओ ने जांच पड़ताल शुरू कर दी थी. इस दौरान पता चला कि यह कंडोम शहर में सेक्स वर्करों के लिए संचालित जेएन बालकुंज समिति को केन्द्र सरकार की ओर से दिए गए थे. इसपर सीएमओ ने मंगलवार की देर रात समिति के अवध कॉलोनी स्थित दफ्तर में छापा मारा था.

सेक्स वर्करों को बांटने थे
सीएमओ ने प्रोग्राम मैनेजर अर्चना मौर्य को बुधवार को रिकार्ड सहित कार्यालय में तलब किया था. बताया गया कि बरामद कंडोम उनकी ही संस्था को दिए गए थे जो सेक्स वर्करों को बांटने थे. प्रोग्राम मैनेजर ने यह भी बताया कि उनके यहां से वितरण कर दिया गया और लेने वालों ने ही यह फेंके होंगे. सीएमओ के अनुसार इस लापरवाही को लेकर शासन को पत्र लिखा जा रहा है.

Back to top button