देश -विदेशव्यापार

देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी IndiGo ने शुरू की नई सर्विस… यात्रियों को लंबी कतार से मिलेगी छुट्टी…

देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो (IndiGo) ने हवाई अड्डों में बोर्डिंग गेटों पर लंबी कतारों से यात्रियों को बचाने के लिए प्राथमिकता वाली बोर्डिंग सुविधा शुरू की है. IndiGo ने एक बयान में कहा, ग्राहक बुकिंग प्रक्रिया के दौरान इंडिगो की वेबसाइट, मोबाइल ऐप या ग्राहक सेवा पर फोन कर इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा ग्राहक केवल 400 रुपए प्रति उड़ान के शुल्क पर माय बुकिंग्स पोर्टल के जरिये बाद के लिए भी इस सुविधा को बुक कर सकते हैं.

देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी ने कहा कि शुरुआत में यह सुविधा प्रमुख शहरों के लिए उपलब्ध होगी. हालांकि बाद इसे पूरे घरेलू उड़ान नेटवर्क के लिए चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा. कंपनी ने कहा, यह विकल्प पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर प्रति उड़ान के लिए सीमित संख्या में यात्रियों के लिए उपलब्ध होगा.

प्राथमिकता आधार पर बोर्डिंग से ग्राहकों को होगा फायदा
इंडिगो के मुख्य रणनीति और राजस्व अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि विमानन कंपनी हमेशा अपने ग्राहकों के लिए यात्रा के अनुभव को बेहतर करने का प्रयास करती है. उन्होंने कहा कि प्राथमिकता आधार पर बोर्डिंग से न केवल ग्राहकों को बोर्डिंग गेट पर समय बचाने में मदद मिलेगी, बल्कि इससे परिवारों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए आराम भी सुनिश्चित होगा.

बरेली से मुंबई, बेंगलुरु के लिए सातों दिन मिलेगी फ्लाइट
इंडिगो ने बरेली एयरपोर्ट से सफर करने वाले यात्रियों के लिए सुविधाओं में इजाफा किया है. 12 अगस्त को मुंबई और 14 अगस्त को बेंगलुरु के लिए शुरू होने वाली उड़ान के लिए निजी क्षेत्र की इंडिगो एयरलाइन ने बेस फेयर में कटौती कर दी है. नए शेड्यूल में इंडिगो एयरलाइन ने मुंबई एयरपोर्ट के लिए उड़ने वाली फ्लाइट का विस्तार बेंगलुरू एयरपोर्ट तक, जबकि बरेली से बेंगलुरू एयरपोर्ट के लिए उड़ने वाली फ्लाइट का विस्तार मुंबई एयरपोर्ट तक किया है.

IndiGo ने कनेक्टिंग फ्लाइट के जरिये अहमदाबाद, चेन्नई, गोवा, जयपुर, कोलकाता, नागपुर, रायपुर, भुवनेश्वर, कोयम्बटूर, हैदराबाद, कानपुर, लखनऊ, पटना, चंडीगढ़, दिल्ली, इंदौर, कोची, मंगलुरू, पूणे, वाराणसी और तिरूअंतपुरम को जोड़ने का दावा किया है.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471