छत्तीसगढ़सियासत

भाजपा की चुनावी तैयारियां शुरू, रोडमैप तैयार करने 12 को होगी अहम बैठक, काबिज विधायकों को टिकट या…

रायपुर। राज्य में चौथी बार सत्ता में काबिज होने भाजपा की चुनावी तैयारियां शुरू हो गई है। इसी कड़ी में आगामी 12 अप्रैल को एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है, जिसमें रोडमैप तैयार किया जाएगा। बैठक में यह भी चर्चा होगी कि वर्तमान विधायकों को टिकट दिया जाएगा अथवा नए चेहरों को मौका दिया जाएगा। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह सरकार्यवाही डॉ. कृष्ण गोपाल की उपस्थिति में प्रस्तावित इस बैठक में प्रदेश के मुखिया डॉ. रमन सिंह के अलावा राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री सौदान सिंह, प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन, प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक सहित भाजपा के आला नेता उपस्थित रहेंगे।

प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रस्तावित इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के मुद्देनजर एक रोडमैप तैयार किया जाएगा। बैठक में अब तक मिले फीडबैक, सर्वे रिपोर्ट और कार्यकर्ताओं के पसंदीदा जनप्रतिनिधियों के प्रदर्शन पर भी चर्चा होगी। संभावना इस बात की भी जताई जा रही है कि विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने, मौजूदा विधायकों को फिर से मौका देने अथवा नहीं देने, नए चेहरों को मौका देने पर भी विचार होगा। बैठक में नए चेहरों के अब तक के प्रदर्शन पर भी गंभीरता से विचार होगा।

यहाँ भी देखे –  कर्नाटक चुनाव: छत्तीसगढ़ के 18 आईएएस बनाए गए पर्यवेक्षक, 11 को दिल्ली में बैठक

Back to top button