छत्तीसगढ़स्लाइडर

CIMS के 7 डॉक्टर हटाए गए…रायपुर के तीन डॉक्टरों को यहां भेजा गया…

बिलासपुर/रायपुर। सिम्म आगजमी घटना के बाद सिम्स में बड़ी सर्जरी की गई है। यहां पदस्थ 7 डॉक्टरों का तबादला कर दिया गया है। वहीं इसके एवज में तीन डॉक्टरों को लाया गया है। इस तबादले से यहां के डॉक्टरों एवं स्टॉफ में हड़कंप मचा हुआ है।

चिकित्सा शिक्षा विभाग की संयुक्त सचिव डॉ. प्रियंका शुक्ला ने मंगलवार को तबादले के आदेश जारी किए। संबंधित चिकित्साधिकारियों को 10 दिन के अन्दर स्थानांतरित स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।

ज्ञात हो कि 22 जनवरी को सिम्स में बिजली विभाग के पैनल बोर्ड में शार्ट सर्किट से आग लग गई थी जिससे एसएनसीयू विभाग में भर्ती 20 बच्चों को सिम्स से बाहर निकालकर निजी अस्पताल भेजा गया। बाद में इलाज के दौरान पांच बच्चों की मौत हो गई थी।



ये डॉक्टर हटाए गए- डॉ. रमनेश मूर्ति प्राध्याापक माइक्रोबायोलॉजी, निश्चेतना विभाग के एचओडी मधुमिता मूर्ति, डॉ. लखन सिंह जनरल मेडिसीन विभाग और हेमलता ठाकुर प्राध्यापक जनरल मेडिसीन विभाग को अम्बिकापुर भेजा गया है।

डॉ. बीपी सिंह अस्पताल अधीक्षक व उनकी पत्नी डॉ. आग्नोसिस अर्चना सिंह को जगदलपुर भेजा गया। वहीं डॉ. भूपेन्द्र कश्यप सहायक प्राध्यापक दंतरोग विभाग का तबादला जगदलपुर किया गया है। वहीं तीन डॉक्टरों डॉ. अविनाश मेश्राम, डॉ. उल्लास गोन्नाडे, रेखा बारापात्रे को रायपुर से सिम्स भेजा गया है।

रायगढ़ मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. एसएल आदिले को छत्तीसगढ़ का संचालक चिकित्सा शिक्षा (डीएमइ) बनाया गया है। वहीं चिकित्सा शिक्षा संचालनालय के अधिष्ठाता डॉ. विष्णु दत्त को अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज का अधिष्ठाता एवं अम्बिकापुर के अधिष्ठाता डॉ. पीएम लुका को रायगढ़ ट्रांसफर किया गया है।

यह भी देखें : 

VIDEO: राहुल गांधी पहुंचे जगदलपुर…CM भूपेश ने किया स्वागत…कुछ देर में ओडिशा के लिए होंगे रवाना…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471