सहेली के साथ स्कूल जा रही नाबालिग छात्रा का अपहरण….

जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में सहेली के साथ स्कूल जा रही छात्रा का कार सवार आरोपियों ने अपहरण कर लिया। छात्रा के परिनजों की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।
आरोपियों को पकड़ा जा सके और छात्रा को उनसे सकुशल बरामद किया जा सके, इसलिए नाकाबंदी करके गाड़ियों की जांच पुलिस कर रही है। छात्रा के अपहरण की घटना छत्तीसगढ़ और झारखंड के बार्डर स्थित लोदामी चौकी क्षेत्र की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार चौकी क्षेत्र निवासी छात्रा अपनी सहेली के साथ स्कूल जाने के लिए बुधवार की सुबह घर से निकली थी। स्कूल से लगभग 500 मीटर की दूरी पर ए ककार उनके पास आकर रूकी और कार में बैठे आरोपियों ने किशोरी को हाथ पकड़कर कार के अंदर खीच लिया। पीड़िता की सहेली ने घटना की जानकारी स्कूल मे दी। स्कूल प्रबंधन ने तत्काल परिजनों और पुलिस को सूचना दी। एएसपी उमेश कश्यप ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया, कि आरोपियों की तलाश जारी है। किशोरी को जल्द बरामद कर लिया जाएगा।