देश -विदेश

केदारनाथ यात्रा में बड़ा हादसा! 7 की मौत, हेलिकॉप्टर क्रैश की वजह बना खराब मौसम

Kedarnath Helicopter Crash 2025: केदारनाथ यात्रा मार्ग से एक बार फिर बेहद दुखद खबर सामने आई है। श्रद्धालुओं से भरा एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें 7 लोगों की जान चली गई। इस हादसे ने ना सिर्फ स्थानीय प्रशासन को झकझोर दिया, बल्कि श्रद्धालुओं के बीच भी भय का माहौल बना दिया है।

क्या हुआ हादसे में?

आज सुबह गौरीकुंड और त्रिजुगीनारायण के बीच एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में हेलिकॉप्टर में सवार 5 व्यस्क यात्रियों, 1 बच्चे और पायलट की मौके पर ही मौत हो गई। हेलिकॉप्टर आर्यन एविएशन कंपनी का था, जो चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं को ले जा रहा था।

क्या थी हादसे की वजह?

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, हादसे की वजह खराब मौसम बताई जा रही है। इलाके में अचानक घना कोहरा और तेज़ हवाएं शुरू हो गई थीं, जिससे हेलिकॉप्टर का संतुलन बिगड़ गया।

मौसम की मार

हालांकि यह कोई पहली घटना नहीं है। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर मौसम की मार और तकनीकी चूक पहले भी जानें ले चुकी हैं। सवाल यह है कि क्या हमने उनसे कुछ सीखा?

Back to top button
close