
सूरजपुर: जिले अंतगर्त विकासखण्ड प्रतापपुर क्षेत्र के ग्राम घुई, रमकोला, बरपटिया में संक्रामक बीमारी के फैलने की सूचना उपरान्त पशुधन विकास विभाग सूरजपुर के उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें डाॅ0 नरेन्द्र सिंह द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई।
जिले के चलित पशु चिकित्सा इकाई एवं पशु चिकित्सकों की टीम डाॅ. विवेक प्रसाद गुप्ता, डाॅ. शम्भुनाथ पटेल, नन्दलाल सिंह, संतोष कुमार सिंह, श्री साईमन तिर्की, परबल राम भगत एवं प्राईवेट कृत्रिम गर्भाधान कार्यकत्र्ताओं के साथ उपसंचालक डाॅ. नरेन्द्र सिंह द्वारा संबंधित ग्रामों का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान उक्त पंचायतों में पशुओं की मृत्यु नहीं पाई गई एवं 04 पशु बीमार पायें गये, जिनका सीरम, रक्त आदि सेम्पल जांच हेतु एकत्र किया गया है एवं बीमार मवेशियों का उपचार किया गया।
एकत्र किये गये सेम्पल जांच हेतु सम्भागीय रोग अन्वेषण प्रयोगशाला अम्बिकापुर, जिला सरगुजा छ.ग. में प्रेषित किया गया है। एहतियातन उक्त ग्रामों में स्वस्थ पशुओं में एकटगिंया का टीकाकरण कार्य सम्पादित किया जा रहा है।