छत्तीसगढ़

बिना परमिट शराब, रद्द करो लाइसेंस

अमर अग्रवाल ने कहा छत्तीसगढ़ के लोगों की मिलेगी नौकरी

रायपुर। वाणिज्यिक कर एवं उद्योग मंत्री अमर अग्रवाल ने शुक्रवार को अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय काम-काज की समीक्षा की। श्री अग्रवाल ने कहा है कि शराब दुकानों में प्रदेश के बाहर का कोई आदमी काम नहीं करेगा। उन्होंने अवैध मदिरा के विरूद्ध और अधिक तेजी के साथ कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। मंत्री ने विशेष रूप से बार संचालन पर कड़ी नजर रखने की हिदायत अधिकारियों दी। श्री अग्रवाल ने कहा कि बगैर परमिट के शराब बिक्री के प्रकरण मिलने पर बार के लाईसेंस निरस्त किए जाए। जुमाने के साथ ही संचालक के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो। इस संबंध में आबकारी आयुक्त हर महीने रिपोर्ट शासन को देंगे। अधिकारियों ने बताया कि सभी जिलों में विदेशी शराब की ब्रिकी पर रसीद दी जा ही है। देशी शराब के संबंध में कुछ तकनीकी दिक्कतें आई हैं। मंत्री ने इन तकनीकी खामियों को दूर करने के लिए मोहलत प्रदान करते हुए एक फरवरी से अनिवार्य रूप से देशी शराब पर भी रसीद देने का कहा है। श्री अग्रवाल ने कहा कि अवैध शराब पर नियंत्रण के लिए शराब के पुराने ठेकेदारों और उनके आदमियों पर भी निगरानी रखी जाए। पुलिस को इनकी सूची उपलब्ध करा करके उनके साथ समन्वय बनाकर काम किया जाए। उन्होंने वेलकम डिस्टलरी से घटिया माल की आपूर्ति पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मंत्री ने उपयोग के बाद खाली मदिरा की बोतलों के कलेक्शन पर भी जोर दिया। फिलहाल केवल 10 प्रतिशत बोतलें ही इकट्ठा हो पा रही हैं।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471