छत्तीसगढ़स्लाइडर

बीजापुर मुठभेड़: घायल जवान ने भी दम तोड़ा…अब तक CRPF के 3 जवान शहीद…

बीजापुर। नक्सलियों ने शुक्रवार की सुबह बस्तर में एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए। क्रांस फायरिंग की चपेट में आने से एक युवती की भी मौत हो गई है।

वहीं एक स्कूली छात्रा के घायल होने की खबर है। नक्सलियों ने जवानों को एम्बुश में फंसा कर हमला बोला है। घटना की पुष्टि एसपी दिव्यांग पटेल ने की है।पुलिस सूत्रों के अनुसार भैरमगढ़ थाने से डीएफ एवं सीआरपीएफ का संयुक्त पुलिस बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना हुआ था।



ग्राम केशकुतुल सुकानाला के निकट घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फौरन मोर्चा संभालते हुए गोलीबारी की। लगभग एक घंटे की मुठभेड़ बाद अंतत: नक्सली घने जंगल और पहाड़ी की आड़ लेकर भाग गए।

नक्सली गोलीबारी में सीआरपीएफ 199वीं बटालियन के दो जवान ओपी साझी एवं महादेव पाटिल मौके पर शहीद हो गए और एक जवान मदनलाल जख्मी हो गया है। घायल जवान को भैरमगढ़ अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मेकाज जगदलपुर लाया गया जहां उसकी मौत हो गई।


WP-GROUP

मुठभेड़ के दौरान भैरमगढ़ बाजार की ओर आ रही वाहन में सवार युवती डिब्बी तेलम को गोली लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई। गोलीबारी में एक स्कूली छात्रा रिंकी हेमला जख्मी हई है, जिसे भैरमगढ़ अस्पताल में उपचारार्थ भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।वारदात की पुष्टि करते हुए बीजापुर एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि घायल जवान को मेकाज रेफर किया गया है।

यह भी देखें : 

VIDEO: बारिश में कार चलाने वालों के लिए खास है ये खबर…यहां चलती कार के शीशे में आ पड़ा सांप…ड्राइवर की बंध गई घिग्घी…फिर भी दिखाई हिम्मत…और वाइपर बना सहारा…देखिए वीडियो

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471