छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति के लिए ऑनलाई आवेदन आमंत्रित…

कांकेर: जिले में सचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, महाविद्यालय, विश्व विद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक इत्यादि संस्थाओं में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति की पात्रता रखते हैं, वे ऑलाईन आवेदन कर सकते है।

आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने जानकारी दी है कि कोविड-19 के कारण महाविद्यालयों में प्रवेश तथा परीक्षा परिणाम विलंब से घोषित होने के कारण शिक्षा सतर्् 2020-21 में छात्रवृति हेतु पात्रता रखने वाले विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति से कक्षा 12वीं से उच्चतर स्तर के आवेदन स्वीकृत एवं वितरण की कार्यवाही वेब साईड ीजजचरूध्ध्उचेबण्उचण्दपबण्पदध्ब्ळच्डै पर ऑनलाईन आवेदन की जा रही है।

जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों के पंजीयन एवं संस्थाओं को प्रस्ताव स्वीकृत एवं लॉक करने हेतु विभाग द्वारा तिथि में वृद्धि की गई है। 10 से 17 जून तक पात्र लंबित विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाईन हेतु नवीन एवं नवीनीकरण, 10 से 19 जून तक ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने हेतु और 10 से 20 जून तक सेक्सन ऑडर लॉक करने हेतु तिथि निर्धारित की गई है।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471