अन्यस्लाइडर

28 जून: जानें कैसा रहेगा आज आपका दिन?

मेष- काफी व्यस्तता रहेगी, संतान पक्ष की उन्नति होगी, आर्थिक लाभ होगा.

वृषभ- पारिवारिक जीवन उत्तम रहेगा, आकस्मिक धन का लाभ होगा, मानसिक चिंताएं कम होंगी.

मिथुन- अनावश्यक क्रोध न करें, महत्वपूर्ण निर्णय न लें, गुड़ का दान करें.



कर्क- खूब खरीदारी करेंगे, छोटी लाभदायक यात्रा का योग है, परिवार में रिश्ते अच्छे होंगे.

सिंह- करियर में सफलता मिलेगी, संतान को समय दें, काम का नया अवसर मिलता जाएगा.

कन्‍या- आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, उपहार सम्मान का लाभ मिलेगा, रिश्तों की समस्या दूर होगी.



तुला- स्वभाव और वाणी पर नियंत्रण रखें, गुड खाकर घर से निकलें, धन हानि से बचाव करें.

वृश्चिक- कोई पुरानी इच्छा पूरी होगी, वाहन या कीमती सामान क्रय करेंगे, अनावश्यक बहस न करें.

धनु- करियर में सफलता के मौके मिलेंगे, संतान की उन्नति होगी, भाग-दौड़ बढ़ी रहेगी.



मकर- मानसिक रूप से बेहतरी होगी, रुके हुए काम बनेंगे, रिश्तों की समस्याएं दूर होंगी.

कुंभ- किसी भी वाद विवाद से बचें,सेहत का ध्यान रखें, मीठी चीज दान करें.

मीन- सेहत बेहतर होगी, काम का दबाव कम होगा, किसी महिला का सहयोग मिलेगा.

Back to top button
close