
IPL 2022 का आगाज होने जा रहा है और उससे पहले ही एमएस धोनी (MS Dhoni ) ने फैंस को झटका दे दिया है. जी हां पहला मैच सीएसके और केकेआर के बीच खेला जाएगा. इस सीजन को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड थे. लेकिन, अब चेन्नई सुपर किंग्स ने ऑफिशियल तौर पर ये अनाउंसमेंट कर दी है कि एमएस धोनी (MS Dhoni) ने कप्तानी छोड़ दी है और उनकी जगह टीम की कमान रवींद्र जडेजा को सौंपी गई है.
दरअसल 26 मार्च से इस सीजन का पहला मैच खेला जाना है और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने सीएसके की कप्तानी छोड़कर सभी को झटका दे दिया है. हालांकि उनके कप्तानी छोड़ने के कयास मेगा ऑक्शन से पहले ही लगाया जाने लगा था. लेकिन, 15वें सीजन की शुरूआत से पहले ऐसी खबर सामने आएगी इसका किसी को अंदाजा तक नहीं था.
चेन्नई सुपर किंग्स ने ये जानकारी खुद अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर एक पोस्ट के जरिए दी है. उनकी जगह ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को चेन्नई का नया कप्तान बनाया गया है. फिलहाल बतौर खिलाड़ी इस साल वो चेन्नई चटीम के साथ जुड़े रहेंगे. नीलामी से पहले जड्डू को चेन्नई ने सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर रिटेन किया था. जिसके बाद से ही ये अंदेशा लगाया जाने लगा था.





