छत्तीसगढ़

ट्रेलर की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत

राजेश्वर तिवारी जांजगीर-चांपा। जिले के हसौद थाना के शिवरीनारायण मार्ग पर शुक्रवार को ट्रेलर ने एक बाइक सवार को ठोकर मार दी। घटना में बाइक सवार साहेब लाल सतनाम की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि बाइक सवार मृतक ग्राम परसदा निवासी है। घटना के बाद से ही आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन करते हुए घंटों यातायात को बाधित रखा।


घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के मुताबिक परसदा निवासी साहेब लाल अपनी बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था। इसी दौरान हसौद थाना क्षेत्र के शिवरीनारायण मार्ग पर एक ट्रेलर ने साहेब लाल को बाइक समेत अपनी चपेट में ले लिया जिससे साहेब लाल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घटना के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया और घंटों यातायात बाधित रहा।

यहाँ भी देखे : बड़ी खबर: पाकिस्तान के पूर्व PM नवाज शरीफ को 10 साल की सजा, बेटी मरियम को भी 7 साल की जेल

Back to top button