Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

7 जुलाई को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते हैं खड़गे, इन मुद्दों पर प्रदेश सरकार को घेरने की बनाएंगे योजना

रायपुर। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते हैं। कल कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की अध्यक्षता में पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक हुई। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत सहित कई पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता शामिल हुए। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे को लेकर चर्चा हुई।

सरकार को घेरने को लेकर करेंगे चर्चा
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। शराब घोटाला मामले में ईडी की ओर से सुकमा राजीव भवन को कुर्क करने, खाद, बीज समेत अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस की बड़ी सभा होगी, जिसमें कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल होंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, इन सभी मुद्दों पर पार्टी के नेताओं से चर्चा करेंगे।

सामने होगी बड़ी चुनौती
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लिए खड़गे का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। कल हुए बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बीच तीखी बहस हुई। ऐसे में खड़गे के सामने चुनौती होगी कि, पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को फिर से एकजुट किया जाए और प्रदेश सरकार को उनकी नीतियों पर घेरा जाए।

काफी लम्बे समय से चल रही PCC चीफ बदलने की अटकलें

राजनीतिक गलियारों में काफी लम्बे समय से यह अटकलें चल रही हैं कि, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अपने प्रदेश अध्यक्ष को बदल सकती है। दरअसल दीपक बैज के नेतृत्व में कांग्रेस लगातार चार चुनाव हार चुकी है। ऐसे में जब भी कांग्रेस आलाकमान का छत्तीसगढ़ दौरा होता है, तब-तब ये अटकलें फिर से तेज हो जाती हैं। हालांकि अभी तक पार्टी की ओर से कोई इशारा नहीं आया हैं।

Back to top button
close