छत्तीसगढ़स्लाइडर

राजनांदगांव:  व्यापारी से सार्वजनिक वितरण प्रणाली का चावल जब्त… एसडीएम एवं उनकी टीम द्वारा की गई कार्रवाई…

राजनांदगांव: कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगढ़ के मार्गदर्शन में सहायक खाद्य अधिकारी आशीष रामटेके एवं कृषि उपज मंडी निरीक्षक ईश्वरी प्रसाद चंद्राकर एवं टीम के द्वारा सूरज नरेडी पिता गणेश नरेडी निवासी जय स्तंभ चौक डोंगरगढ शहर के निवास की जांच की गई।

जांच में पाया गया सूरज नरेडी के द्वारा अपने निवास स्थल में ही सार्वजनिक वितरण प्रणाली के उपभोक्ताओं से चावल की खरीदी की जा रही थी जिसका बयान एवं पंचनामा द्वारा पुष्टि किया गया। जाँच में परिसर में 40 बोरी वजन 16 क्विंटल चावल पाया गया।

सूरज नरेडी द्वारा अपने बयान में बताया गया कि वह कृषि उपज मंडी का अनुज्ञप्तिधारी नही है और उसके द्वारा स्टॉक किये गए चावल के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। मौके पर मौजूद चावल को खाद्य एवं कृषि उपज मंडी की टीम के द्वारा जब्त किया गया। इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Back to top button
close